अधिकांश मंदिरों में आने वाले भक्तों के लिए तिलक लगाने व चढ़ावे की मनाही

देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हर एक को प्रभावित किया है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए शहर के अधिकांश मंदिरों में आने वाले भक्तों के लिए तिलक लगाने व चढ़ावा की मनाही और नित्य पूजा व जल चढ़ाने वालों के लिए घर से लोटा लाने की अपील की जा रही है। कुछ मंदिरों में कोरोना शांति व देश की खुशहाली के लिए भक्तों के नाम से पूजा करनी भी शुरु कर दी है। सिद्धपीठ डाटकाली मंदिर, टपकेश्वर महादेव, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, दुर्गा मंदिर सर्वे चौक, प्राचीन स्वर्गापुरी देवी मंदिर निरंजनपुर, श्याम सुंदर मंदिर व आदर्श मंदिर पटेलनगर आदि मंदिरों में भक्तों के लिए मंदिर परिसर में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करने के लिए स्टीकर चस्पा किए गए हैं। जिसमें शारीरिक दूरी बनाए रखने, बिना मास्क प्रवेश नहीं, चल चढ़ाने के लिए लोटा घर से लाने, फल प्रसाद व फूल प्रतिमा में न चढ़ाने और प्रतिमा को न छूने, तिलक न लगाने की अपील की गई है। श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र चड्डा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को मद्देनजर मंदिर में परिवार से ही एक व्यक्ति आने व छोटे बच्चों को साथ न लाने की अपील की गई है जिसका लोग पालन कर रहे हैं। पृथ्वीनाथ मंदिर के सेवादार संजय गर्ग के मुताबिक जो भक्त जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं उनसे घर से लोटा लाने की अपील की है। टपकेश्वर स्थित वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में लोग घर पर ही पूजा करने की अपील की गई है। जिसको पूजा करनी है वह मंदिर के पुजारियों को फोन कर अपनी पूजा करवा रहे हैं।
सिद्धपीठ डाटकाली मंदिर में भक्तों को लेकर पुलिस परेशान
आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बाहरी राज्यों के वाहनों की चेकिंग करने के साथ पुलिस उन वाहन चालकों से घर पर ही पूजा करने की अपील कर रही है जो डाटकाली पहुंच रहे हैं। दरअसल, आशारोड़ी पर पुलिस सभी वाहनों को रोककर उत्तराखंड आने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है। डाटकाली में पूजा व दर्शन करने पहुंचने वाले भक्तों को भी आते वक्त रोका जा रहा है। ऐसे में लोग डाटकाली में दर्शन के लिए आने की बात कह रहे हैं। पुलिस हर दिन इस तरह लोग से अपील कर रही है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए घर पर ही पूजा करें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version