अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण समाप्त नहीं होने पर सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने गांधी पार्क में डीडीए के विरोध में प्रदर्शन किया। डीडीए के समाप्त नहीं होने तक डटे रहने की चेतावनी दी। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्य बारिश के बीच चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क पहुंचे। पार्क में साप्ताहिक धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण पहाड़ी क्षेत्रों के कतई अनुकूल नहीं है। यहां के लोगों को इससे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समिति इसे हटाने की लंबे समय से मांग कर रही है। डीडीए के खिलाफ विरोध जताया। कहा कि डीडीए पहाड़ी क्षेत्र के अनुरूप नहीं है। सरकार से डीडीए वापस लेने की मांग की। यहां धरने में प्रताप सिंह सत्याल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, चंद्रशेखर सिंह बनकोटी, हेम चंद्र तिवारी, हेम चंद्र जोशी, एमसी कांडपाल, शहाबुद्दीन, शंकर दत्त भट्ट, चंद्रमणि भट्ट, प्रतेश पांडे, रोबिन मनोज भंडारी, महेश चंद्र आर्या आदि रहे।

Posted inअल्मोड़ा