डीएवी पीजी कॉलेज में प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी करने वालों पर मुकदमा

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने यह कदम उठाया। पांच नामजद छात्र समेत अन्य अज्ञात छात्र-छात्राओं पर इस मामले में केस दर्ज कराया गया है।
इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. आर के जैन निवासी सेवक आश्रम रोड ने तहरीर दी। आरोप है कि शनिवार को अपनी मांगों को लेकर कुछ छात्रों ने उनके कार्यालय का घेराव किया। आरोप है कि इस दौरान ऋषभ रावत, गौरव तोमर, दयाल सिंह बिष्ट, राहुल, नागेंद्र बिष्ट व अन्य छात्र-छात्राओं ने उनके कक्ष में ताला लगा दिया। इससे कॉलेज का कामकाज प्रभावित हुआ। उन्होंने प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज की वीडियो पुलिस को सौंपते हुए केस दर्ज कराया है।


Exit mobile version