डीएवी में समर्थकों संग छत पर चढ़े छात्र संघ अध्यक्ष

देहरादून(आरएनएस)।   डीएवी पीजी कालेज में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल अपने समर्थकों संग परिसर में स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी की छत पर जा चढ़े। जिससे वहां डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक अफरा तफरी मची रही। काफी मशक्कत व समझाने बुझाने के बाद ही छात्र नेता नीचे उतरने को तैयार हुए।डीएवी पीजी कालेज में सोमवार का दिन गहमा गहमी वाला रहा। छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल दिन में करीब सवा 12 बजे सेंटल लाइब्रेरी भवन की निर्माणाधीन छत पर समर्थकों संग जा चढ़े। छात्र नेता ऊपर से ही निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस भवन का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है। सिद्धार्थ अग्रवाल का आरोप है कि भवन के निर्माण में टुकड़ों में ठेका दिया जा रहा है। भवन की छत टिन की बनाई जा रही है। जिसके सपोर्ट में लगाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता घटिया है। इससे निर्माण कार्य में अनिमितता का अंदेशा है। उन्होंने भवन की निर्माणाधीन छत से ही कालेज प्रबंधन को संदेश भिजवाया कि वह छत पर ही इसके विरोध में धरना दे रहे हैं। इससे परिसर में हडकंप मच गया। कालेज प्राचार्य, शिक्षक, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व पुलिस भी मौके पर पहुंची। ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया गया। सभी ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इस विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर काम रोक दिया है। हालांकि पीडब्लयूडी अधिकाारियों का कहना था कि काम डीपीआर के मुताबिक ही हो रहा है। कालेज प्रबंधन द्वारा आश्वासन देने पर छात्र नेता दोपहर डेढ़ बजे छत से उतर गए।


Exit mobile version