डीएवी के छात्रों में विकसित की जाएगी रोजगार क्षमता

देहरादून(आरएनएस)।  डीएवी (पीजी) कॉलेज और नांदी फाऊंडेशन हैदराबाद के बीच शुक्रवार को एक एमओयू हुआ। जिसके तहत फाउंडेशन कॉलेज के स्नातक तथा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए 40 से 120 घंटे की विशेष कक्षाएं संचालित करेगा। जिससे उनमें रोजगार और व्यक्तित्व विकास की क्षमताएं विकसित की जाएंगी। कालेज के प्राचार्य डा. एसके सिंह ने बताया कि इसके तहत छात्र-छात्राओं में जीवन तथा संचार कौशल, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, आत्मविश्वास, सामाजिक योग्यताएं, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क, समस्या समाधान कौशल, समय प्रबंधन, अनुकूलन क्षमता तथा उनके रचनात्मक गुणों का विकास करने की कोशिश होगी।यह प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लाभकारी रोजगार प्राप्त करने में निसंदेह सहायक सिद्ध होगा। एमओयू पर नांदी फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम प्रबंधक अक्षय कुमार और कालेज प्राचार्य ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान प्रो. एचएस रंधावा, डॉ.ओनिमा शर्मा और अंग्रेजी विभागध्यक्ष प्रो. मीता शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!