बगड़ स्कूल दौलाघाट में मेडिकल कैंप आयोजित

अल्मोड़ा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर. सी. पंत अल्मोड़ा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग द्वारा बुधवार 24 मई को बगड़ स्कूल दौलाघाट में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में 60 रोगी आए थे, जिसमें से 17 रोगियों की रक्त जांच हेतु सैंपल लिए गए। कैंप में आए लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण (बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन जांच) किया गया। जिसमें से 17 व्यक्ति उच्च रक्तचाप तथा 12 व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित थे। कैंप में आए रोगियों को निशुल्क औषधियां भी वितरित की गई। मेडिकल कैंप का संचालन करने वाली टीम में डॉ. निखिल कश्यप, आरबीएसके टीम से डॉ. सी.एस. जोशी, डॉक्टर तनुजा नगरकोटी, फार्मासिस्ट योगेश भट्ट, स्टाफ नर्स गीता बगड़वाल, सीएचओ सुष्मिता चंद्रा, भारती पांडे आदि शामिल रहे।

शेयर करें..