दस्तावेज सही न मिलने पर आयुक्त ने लगाई फटकार

नई टिहरी(आरएनएस)। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने नगर पालिका, देवप्रयाग का निरीक्षण किया। कार्यालय में रिकॉर्ड सही तरीके से नहीं मिलने पर उन्होंने निकाय कर्मियों को फटकार भी लगाई। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट शुक्रवार देर सायं यहां पहुंचे। सूचना अधिकार से जुड़ी शिकायतों को लेकर उन्होंने नगर पालिका में रात 8 बजे तक पत्रावलियों की जांच की। राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि सूचना अधिकार के तहत मिले आवेदनों को बोझ न समझा जाए। कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर व्यवस्था को पारदर्शी बनाए। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार गलतियों को सुधारने का मौका देता है। इसकी धारा 4 के तहत 17 बिंदुओं का मन्युअल सभी विभागों को अपनाने को कहा गया है जिससे हर सूचना आम लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा पहाड़ों में सूचना अधिकार का कम उपयोग हो रहा है। राज्य सूचना आयुक्त का विधायक विनोद कंडारी ने स्वागत करते उन्हें भगवत गीता भेंट की। शनिवार सुबह सूचना आयुक्त ने रघुनाथ मन्दिर में पौष माह की महापूजा में भाग लिया व 1946 में स्थापित नक्षत्र वेधशाला का भी भ्रमण कर यहां संग्रहित दुर्लभ धरोहर को बचाने की जरूरत बतायी। इस मौके पर एसडीएम सोनिया पंत, तहसीलदार सूरजपाल सिंह, ईओ रघुवीर राय, प्रमोद चौहान, विजय जोशी, सुरेश पंत, शशि ध्यानी आदि मौजूद रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!