दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में 28 कालेजों की जांच पूरी, क्लीन चिट

रुद्रपुर। दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने यूएस नगर के 28 कालेजों की जांच पूरी कर ली है। अब तक हुई जांच में एसआईटी को अनियमितता से जुड़ा एक भी मामला नहीं मिला है, जबकि 28 कालेजों की जांच जारी है। जल्द ही एसआईटी कुछ और नए कालेजों की जांच शुरू कर सकती है। वर्ष, 2011-12 के दशमोत्तर छात्रवृत्ति में मिली अनियमितता के बाद एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी गई थी। ऊधमङ्क्षसह नगर में भी एसआईटी का गठन कर पहले चरण में बाहरी राज्यों के 303 कालेजों और उनमें अध्ययनरत 3034 लाभार्थियों से पूछताछ की गई थी। इस दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर एसआईटी ने जिले के जसपुर से लेकर खटीमा तक 60 कालेजों पर केस दर्ज कर 30 बिचौलिए गिरफ्तार किए थे। दूसरे चरण की जांच में एसआईटी यूएस नगर के 203 कालेजों और उनमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की जांच कर पूछताछ कर रही है। जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा और नानकमत्ता के 28 कालेजों की जांच पूरी हो चुकी है। इन कालेजों की जांच और इनमें अध्ययनरत लाभार्थियों से पूछताछ के बाद अनियमितता से जुड़ा एक भी मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में एसआईटी अब कुछ और नए कालेजों को जांच में शामिल कर रही है।