दर्शन करने आए हैं, दर्शन करके ही जाएंगे’; बादल फटने की घटना के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार

नई दिल्ली (आरएनएस)।  अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हालांकि, घटना के बाद भी आधार शिविरों में टिके बाबा बर्फानी के भक्तों का हौसला डिगा नहीं है। भीषण हादसे के बावजूद उनका भरोसा कायम है। श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा ने इतनी दूर बुलाया है तो अब दर्शन भी करवाएंगे।
श्रद्धालुओं का कहना है, कि हम दर्शन करने आए हैं और बाबा के दर्शन करके ही जाएंगे। हमें भोले बाबा ने बुलाया है। उनके दर पर माथा टेके बिना वापस नहीं लौटेंगे। उधर, सुरक्षा बल और सरकारी मशीनरी घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं और खराब हुए रास्ते को ठीक कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version