दरोगा पर अधिवक्ता को धमकाने का आरोप

हल्द्वानी। जजी कोर्ट में वकालत करने वाले एक अधिवक्ता ने दरोगा पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में अधिवक्ता एसएसपी से मिलने पहुंच गए। एसएसपी के नैनीताल में होने के कारण उन्होंने कैंप कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में अधिवक्ता प्रदीप कुमार सागर निवासी आदर्श गली मुखानी का कहना है कि उनके भाई बंटी का फक्रुदीन नामक व्यक्ति से विवाद हुआ था। इस पर पुलिस उनके भाई को वनभूलपुरा थाने ले आई। जानकारी मिलने पर उन्होंने वनभूलपुरा थाने पहुंचकर कारण जानना चाहा। इस पर थाने में तैनात दरोगा उन पर भड़क गए। देखते ही देखते दरोगा ने उनकी मां के सामने ही गाली गलौज और धमकी देनी शुरू कर दी। शिकायती पत्र देने एसएसपी कार्यालय पहुंचे बार संघ अध्यक्ष योगेंद्र चुफाल और एडवोकेट दीप्ति चुफाल ने कहा कि अधिवक्ता के साथ पुलिस का रवैया बर्दाश्त के लायक नहीं है। आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे।