गदरपुर में दंपति ने शिक्षकों से की मारपीट

रुद्रपुर। दो बच्चों के बीच हुए विवाद में दंपति ने स्कूल की प्रभारी सहायक अध्यापिका और सहायक अध्यापक के साथ मारपीट की। पीड़ित अध्यापकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे मजरा झुन्नी के एक स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ने वाली एक बच्ची का दूसरी कक्षा के बच्चे के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विद्यालय की प्रभारी सहायक अध्यापिका और सहायक अध्यापक ने दोनों का बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। आरोप है कि करीब तीन बजे बच्ची के ग्राम खुशहालपुर निवासी माता-पिता ने विद्यालय पहुंचकर प्रभारी सहायक अध्यापिका और सहायक अध्यापक के साथ अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट की। इस बीच भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने बामुश्किल प्रभारी सहायक अध्यापिका और सहायक अध्यापक को बच्ची के आक्रोशित माता-पिता से बचाया। शिक्षकों से मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर शिक्षकों में रोष फैल गया। बड़ी तादात में शिक्षकों ने थाने पहुंचकर दंपति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।