31/03/2024
दंपति ने मां-बेटी के साथ की मारपीट
रुद्रपुर(आरएनएस)। दंपति ने पड़ोस में रहने वाली मां-बेटी के घर पर कब्जा करने की नीयत से उनके साथ घर में घुसकर मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नाजरीन पत्नी इसरार निवासी नई सुनहरी वार्ड 11 किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह और उसकी 18 वर्षीय पुत्री घर में अकेले रहते हैं और मेहनत मजदूरी कर गुजर-बसर करते हैं। आरोप है कि उसके वार्ड में रहने वाले असलम सैफी और उसकी पत्नी शहनाज उसके घर पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि शुक्रवार रात दंपति ने जबरन उनके घर में घुसकर उनसे और उनकी बेटी से लात-घूसों से मारपीट की। इसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।