11/08/2022
दंपति ने अपने दो बच्चों के साथ खाया जहर, पिता-पुत्री की उपचार के दौरान मौत

रुड़की। सोहलपुर गांव में दंपति ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया था। उपचार के दौरान पिता और बेटी की मौत हो गई। महिला और उसके तीन वर्षीय पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका अभी उपचार चल रहा है। कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर निवासी करीब 26 वर्षीय अभिषेक ने अपनी पत्नी मीनाक्षी, तीन वर्षीय पुत्र और करीब एक वर्षीय बच्ची को बुधवार को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ डाल कर पिला दिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने सभी को रुड़की के निजी अस्पताल भिजवाया था। जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया था। एम्स में उपचार के दौरान अभिषेक और उसकी करीब एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मां-बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है।