दामाद, सास, ससुर पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिपरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के मामले में मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में महिला के पति, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिपरपुर गांव में दो बच्चों की मां पूजा पत्नी यशपाल की शनिवार को मौत हो गई। शनिवार को मौके पर पुलिस पहुंची ने जांच की। पूजा के पति ने पुलिस बताया कि उसकी पत्नी ने कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे पर चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। इस मामले में पूजा की मां ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। बबली देवी पत्नी शीशपाल निवासी राजावाला सेलाकुई ने रविवार को जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ सहसपुर थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2010 में यशपाल पुत्र सतपाल उर्फ छज्जू निवासी तिपरपुर से हुई थी। बताया कि बेटी की एक बेटी और एक बेटा है। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बेटी परेशान रहती थी। बेटी ने परिजनों को बताया था कि सास, ससुर और पति दहेज के लिए परेशान करते हैं। बताया कि 30 जुलाई को करीब एक बजे कुछ लोगों से सूचना मिली कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। लेकिन ससुरालियों ने सूचना नहीं दी। इस पर उन्हें शक हुआ तो वह तिपरपुर बेटी के पास पहुंच गये। जहां बेटी को मृत हालत में देखा। बताया कि बेटी के गले में निशान थे। जिस पर उन्हें हत्या की पूरी आशंका है। कहा कि ससुराली आनन फानन में बेटी के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। जिस पर उन्होंने अंतिम संस्कार रोक दिया। बबली देवी ने थानाध्यक्ष सहसपुर से इस मामले में बेटी के पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश सिंह राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version