दलित किशोरी से दुराचार का आरोपी टिप्पर चालक दबोचा

चम्पावत(आरएनएस)। पुलिस ने दलित किशोरी को अगवा कर दुराचार करने के आरोपी टिप्पर चालक को दबोचा है। आरोपी चालक के खिलाफ दुराचार, पॉक्सो और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। घटना बीते शनिवार की है। पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपी को हिरासत में लिया। चम्पावत कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत एक व्यक्ति ने बीते शनिवार को पुलिस को सूचना दी कि उसकी नाबालिग पुत्री सुबह चार बजे बगैर बताए कहीं निकल गई थी। शाम को घर लौटने पर नाबालिग ने बताया कि टिप्पर संख्या यूके 03 सीए 2181 के चालक नरेश सिंह निवासी खिरद्वारी ने उसे बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2)/64, 3/4 पॉक्सो और 3(2)(वी)ए एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। कोतवाल पीएस नेगी ने बताया कि आरोपी नरेश सिंह को शनिवार देर रात धौन के पास से हिरासत में ले लिया। बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।