03/09/2024
डकैती कांड में एनसीआर से लेकर हरियाणा तक छापे
हरिद्वार(आरएनएस)। श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम डकैती कांड के खुलासे के लिए हाथ पांव पटक रही पुलिस टीमों ने दिल्ली एनसीआर, पंजाब से लेकर हरियाणा में डेरा डाला हुआ है। पुलिस टीमों का फोकस वारदात को अंजाम देने के आरोपियों को चिन्हित करने पर है। इधर, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में कई टीमें जुटी हुई हैं। चंद्राचार्य चौक से थोड़ी दूरी पर रविवार को दूरी पर श्रीबालाजी ज्वेलर्स शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने करोड़ों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देकर दोपहिया वाहन पर सवार आरोपी फरार हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस के होश फाख्ता हैं।