अल्मोड़ा: बुजुर्ग को शिकार बनाने वाला दैना गांव का नरभक्षी बना शिकारी की गोली का निशाना
अल्मोड़ा/रानीखेत। रानीखेत तहसील के दैना गांव में आतंक के पर्याय बने गुलदार को ढेर कर दिया है। सोमवार की शाम को शिकारी राजीव सोलोमन ने गुलदार को अपनी बंदूक का निशाना बनाते हुए ढेर कर दिया। बता दें बीते 29 नवम्बर को दैना गांव में गुलदार ने 65 साल के बुजुर्ग मोहन राम को निवाला बनाया था। बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामवासियों में आक्रोश था, जिसके बाद वन्य जीव प्रतिपालक ने तेंदुवे को गुलदार घोषित कर दिया था। जिसके बाद मुरादाबाद से शिकारी राजीव सोलोमन और उनकी टीम को बुलाया गया था।
दैना गांव में गुलदार के खात्मे के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। सोमवार देर शाम करीब 7 बजे गुलदार घटनास्थल की तरफ आ रहा था। इसी बीच मचान में बैठे शिकारी राजीव सोलोमन ने निशाना लगाते हुए गुलदार को ढेर कर दिया। मारा गया गुलदार करीब 7 से 8 साल की मादा बताई जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मंगलवार को गुलदार को पोस्टमार्टम किया जायेगा।