दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट, 8 पर केस दर्ज

रुड़की। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता से मारपीट की गई। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि सलमान उर्फ सोनू पुत्र शमशाद निवासी गागलहेड़ी के साथ आठ दिसंबर 2019 को निकाह हुआ था। परिजनों ने शादी में करीब पाच लाख रुपये के आसपास खर्च किए थे। लेकिन ससुराल पक्ष दहेज से खुश नहीं हुआ। बाइक और दस लाख रुपये नगद की मांग की गई। मनमुटाव होने पर मायके आ गई। आरोप है कि 10 अगस्त को मायके में पति और अन्य लोगों ने आकर मारपीट कर घायल कर दिया। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पति सोनू उर्फ सलमान, ससुर शमशाद, सास समरजहां, जेठ नफीस, जेठानी सैबी, देवर मेहरबान, ननद गुलनाज और तबस्सुम निवासी गांव छाछरेकी गागलहेड़ी जिला सहारनपुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।