दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता से मारपीट का आरोप
रुड़की(आरएनएस)। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम शेरपुर खेलमऊ निवासी प्रीति शर्मा पुत्री धर्मवीर शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 2019 में ग्राम टांडा जमालपुर उर्फ ब्राह्मणवाला थाना खानपुर निवासी सेना के जवान संदीप शर्मा के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरु कर दी थी। जिसके चलते पिता ने दो बार ससुरालियों को लाखों रुपये दिए भी। आरोप है कि सेना के जवान पति और परिजनों ने विवाहिता से मारपीट की। आरोप है कि पति ने विवाहिता से बताया कि उसका अफेयर किसी ओर के साथ है अगर विवाहिता घर छोड़कर नहीं गई तो आरोपी उसे जान से मार देंगे। इसके बाद विवाहिता ने घटना की सूचना किसी तरह अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई। महिला हेल्पलाइन के पति, सास कविता शर्मा, ससुर राकेश शर्मा तथा देवर विशांत शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।