दहेज के लिए किया विवाहिता को प्रताड़ित, केस दर्ज
हरिद्वार(आरएनएस)। दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने छह ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि दस लाख रुपये के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि पति की मौत के बाद विवाहिता को घर में घुसने नहीं दिया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर रमेश तनवार के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने शिकायत कर बताया कि 16 फरवरी 2021 को उसका विवाह आलोक कुमार पुत्र कैलाश प्रसाद निवासी गली नम्बर बी-10, सुभाष नगर ज्वालापुर के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही सास प्रतिभा देवी, ननद आरती, ननंदोई धर्मेंद्र, जेठ आशीष, जेठानी कामिनी ने कम दहेज लाने के ताने देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। हालांकि पति आलोक का व्यवहार ठीक रहा है। आरोप लगाया कि ससुरालिये 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि गर्भवती होने पर उसे मायके छोड़ दिया। इस बीच दिसंबर 2022 में पति आलोक की मौत हो गई। आरोप है कि एक जुलाई 2023 को बेटी के साथ ज्वालापुर सुभाषनगर अपनी ससुराल गई, जहां उसे घर के अंदर नहीं घुसने दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर प्रतिभा, आरती, धर्मेंद्र, नीरज, आशीष, कामिनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।