
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघनीवाला गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। 15 सितंबर को रीता देवी पत्नी देशराज निवासी लांघा रोड ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मनीष राणा पुत्र श्रीचंद राणा निवासी सिंघनी वाला से उसकी बेटी की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही आरोपी पति और उसकी मां सीमा देवी पत्नी श्रीचंद निवासी सिंघनीवाला दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी का उत्पीड़न करते थे। आरोप लगाया कि बताया कि उसकी बेटी ने जहर नहीं खाया बल्कि सास और उसके पति ने जहर देकर उसकी हत्या की। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को मृतका के पति मनीष राणा को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
