दहेज हत्या में पति सहित आठ पर मुकदमा
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मावाला निवासी एक ग्रामीण ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2016 में सिंघनीवाला निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास सहित परिवार के आठ लोग उसकी बहन के साथ दहेज को लेकर मारपीट कर उसका शाररिक व मानसिक शोषण करते रहे हैं। बताया कि 23 अगस्त को उन्हे सूचना मिली कि उसकी बहन 22 अगस्त को मर चुकी है। ग्रामीण ने अपनी बहन की दहेज के लिए हत्या की आशंका व्यक्त कर पति सहित ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महताब पुत्र मीर हसन निवासी धर्मावाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन मेहराज की शादी वर्ष 2016 में सदुदाम पुत्र हाशिम निवासी सिंघनीवाला थाना सहसपुर से हुई थी। बताया कि शादी के बाद से ही बहन का पति सद्दाम, सास हनीफा, जेठ रिजवान, देवर फरमान, आजाद, जेठानी आईसा, ननद सुल्ताना पत्नी जाकिर व नवाब पुत्र कासिम निवासी ढकरानी आदि आठ लोग दहेज के लिए उत्पीडऩ करते रहे। 23 अगस्त को सूचना मिली कि उसकी बहन की 22 अगस्त रात को मौत हो गयी है। बताया कि आरोपियों ने उसकी बहन की दहेज के लिए हत्या की है। एसएसआई कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।