दादी के साथ घास काटने गए भाई-बहन गौला नदी में डूबे, एक शव निकाला
रुद्रपुर(आरएनएस)। दादी के साथ घास काटने गए दो बच्चे गौला नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने बालिका का शव नदी से बाहर निकाल लिया है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। बच्ची का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार दोपहर फरमुदन पत्नी लतीफ अहमद निवासी सिरोली कला अपने पोते साद ( 8 वर्ष) पोती अनम (9 वर्ष) व धेवते अरमान व अयान के साथ घास काटने आयी थी। फरमुदन नदी किनारे घास काटने लगी। चारो बच्चे गोला नदी में नहाने लगे। इसी दौरान नदी किनारे पानी कम होने साद ओर अनम नदी में अंदर चले गए। इसी दौरान खनन के गहरे गड्ढे में दोनों बच्चे डूब गए। जिस पर पीछे आ रहे अरमान ओर अयान ने शोर मचा दिया। उन्होंने भाग कर दादी को सूचना दी। इसके बाद सिरोली कला के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने एक घंटे की कड़ी मशक़त के बाद अनम का शव बाहर बाहर निकाल लिए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दूसरे बच्चे की तलाश में लोग लगे है।