दबंगों ने बिल्डर से मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी

रुद्रपुर। गांव कीरतपुर कोलड़ा के एक बिल्डर ने कुछ दबंगों पर आवासीय कार्यालय में घुसकर तोडफोड़ करने और एक करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कीरतपुर कोलड़ा निवासी अनहद इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड एवं अनहद डिवाइंस होम के निदेशक इंद्रपाल सिंह संधू ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा अनहद इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने रुद्रपुर में खसरा नंबर 182, 188, 203 ग्राम कीतरपुर कोलड़ा में एक आवासीय कॉलोनी का निर्माण कर रहा है। जो नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत नक्शे के आधार पर बनाई जा रही है, जबकि कंपनी ने इस भूमि पर 100 भवनों का निर्माण भी किया जा चुका है। जिसमें 56 परिवारों ने रहना भी प्रारंभ कर दिया है। कहा इसी आवासीय भूमि पर कुछ दबंगों ने बेवजह मुद्दा बनाने के कारण दबंगों से उनका रैरा कोर्ट देहरादून में विवाद चल रहा है। जो वर्तमान में विचाराधीन है। आरोप लगाया सात नवंबर को आवासीय कार्यालय बंद था। तभी कॉलोनीवासियों ने कॉल कर अवगत कराया कुछ दबंग प्रवृति के लोग कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुस आए हैं। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही कार्यालय से एक दर्जन से अधिक लोग भागते हुए भी देखे गए। मौका मुआयना किया गया तो कार्यालय का सारा फर्नीचर सहित कीमती सामान क्षतिग्रस्त व बिखरा हुआ पड़ा था। आरोप है पांच नवंबर को भी इन्ही दबंगों ने कॉल कर एक करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इधर, कोतवाल विक्रम राठौर ने कहा सात नवंबर को हुई घटना के बाद पुलिस जांच में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था। बिल्डर के एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप की जांच की जाएगी। इसके लिए पुलिस की एक टीम को मोबाइल सीडीआर निकालने और आरोपियों से पूछताछ करने के लिए दबिश दे रही है। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।