डाकपाल पर एक लाख रुपये गबन का आरोप, केस दर्ज
हरिद्वार। सिडकुल के औरंगाबाद शाखा डाकघर में कार्यरत एक डाकपाल पर एक लाख रुपये गबन का आरोप लगा है। पुलिस ने अरुण माहौर के कार्यकाल के दौरान सरकारी धन का गबन किया गया है। सहायक अधीक्षक शिकायत पर लाखों रुपये के गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, डाकघर उपमंडल हरिद्वार के सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि फर्जी रूप से बबीता के नाम से पुरानी पासबुक के पहले पेज को फाड़कर कंप्यूटीकृत टाइप कर अरुण माहौर की मोहर लगाकर और हस्ताक्षर कर पासबुक तैयार कर ली। आरोप है कि इसी तरह फर्जीवाड़ा करते हुए एक लाख रुपये का गबन किया गया। विभाग के सत्यापन के बाद ये गबन की बात निकलकर सामने आई। इसके बाद वह 16 से 27 जुलाई 2022 तक बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहा। फिर अगस्त से लेकर अब तक ड्यूटी पर नहीं आया। अरुण माहौर निवासी गली नंबर 15, बुध विहार, मंदौली, शहादरा, नई दिल्ली को अनुपस्थित रहने को लेकर पत्र भेजा गया। लेकिन कोई संपर्क नहीं किया और न ही ड्यूटी पर आया। आरोप है कि सरकारी धन का गबन कर वह गायब हो गया। सिडकुल थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।