डाकघर का सर्वर डाउन होने से लोग परेशान

पौड़ी(आरएनएस)। बीरोंखाल बाजार में स्थिति शाखा डाकघर में तीन दिनों से कनेक्टिविटी नहीं होने से क्षेत्रीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि दिनोंदिन डाकघर का सर्वर खराब रहने से दूरदराज क्षेत्र से आने वाले लोगों का बिना काम के वापस घर लौटना पड़ता हैं। जिससे लोगों में पोस्टल विभाग के प्रति रोष बना है। सामाजिक कार्यकर्ता कमल प्रकाश, ध्यान सिंह, होबत सिंह आदि का कहाना हैं कि बीरोंखाल डाकघर में अधिकांश समय कनेक्टिीविटी नहीं रहती हैं। जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने बताया कि रिखाड़, मैठाणाघाट, सिसई, डुमैला मल्ला, तल्ला, पनास, कोलरी, भमरई, सिंदूड़ी आदि गांवों से लोग डाकघर में अपने काम के लिए आते हैं। लेकिन कई बार सर्वर खराब होने से लोगों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने इस व्यवस्था को ठीक करने की मांग विभाग से की है। बीरोंखाल डाकघर के पोस्टमास्टर विकास ने बताया कि तीन दिनों से कनेक्टिीविटी नहीं आ रही हैं, जिससे कई लोगों के खाते नहीं खुल पा रहे हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!