दाबकी के किसान ने शुरू किया आमरण अनशन
रुड़की। लक्सर के दाबकी निवासी किसान के घर जाने वाला मुख्य रास्ता गांव के ही एक परिवार के लोगों ने बंद कर दिया। पुलिस-प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद रास्ता नहीं खुला। इससे नाराज किसान तहसील प्रशासन के खिलाफ अपने घर के सामने आमरण अनशन पर बैठ गया है। लक्सर के दाबकी गांव में पवन भारतीय का पुश्तैनी मकान है, जिसमें वे परिवार सहित रह रहे हैं। आरोप है कि 10 सितंबर को गांव के एक परिवार ने उनके घर के मुख्य रास्ते पर कब्जा करके उनका घर आना जाना बंद कर दिया। आपत्ति करने पर उन्होंने पवन के साथ अभद्रता और हाथापाई की। सूचना पर लक्सर पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच की। जांच के बात उन्होंने मामले को सिविल मैटर बताकर उन्हें तहसील में शिकायत करने की सलाह दी। तब तक के लिए उन्होंने रास्ते पर हो रहा निर्माण भी रुकवा दिया। पवन ने बताया कि पुलिस के जाते ही दूसरे पक्ष ने रास्ते पर फिर निर्माण शुरू कर दिया। एसडीएम गोपाल राम बिनवालने कहा कि मामला पहले से ही संज्ञान में है। तहसीलदार से जांच कराई गई है। वादी का मुख्य रास्ता खुला है। पीछे की तरफ दूसरे रास्ते की मिल्कियत पर विवाद है। सोमवार को खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।