सिलेंडर फटने से घर पर लगी आग, लाखों का सामान खाक

रुद्रपुर। गूलरभोज क्षेत्र में सिलेंडर फटने से कच्चे घर पर आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर समेत करीब तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया।  गूलरभोज के ऊंची पुलिया निवासी रमेश दिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुजर बसर करता है। बुधवार को किसी काम की वजह से रमेश को लौटने में देरी हो गयी। रात 12 बजे उसने बच्चों से खाना मांगा, लेकिन गैस का चूल्हा ऑन करते ही रेगुलेटर ने आग पकड़ ली और धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। परिजनों ने वहां से भाग कार जान बचाई। आवाज सुन लोग जुटे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच पड़ोसी पंकज जोशी ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। आग बुझने तक रमेश का पूरा घर और उसमें रखा करीब 35 हजार की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, 20 कुंतल अनाज, बर्तन बिस्तर, अलमारी आदि समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत तीन लाख के करीब बताई जा रही है। वहीं, मुआयना करने पहुंचे लेखपाल मुकेश कुमार ने बताया कि नुकसान का आकलन कर मुआवजा रिपोर्ट भेजी जायेगी।


Exit mobile version