सिलेंडर धमाके के दौरान घायल हुए पुलिस जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ा

रुडकी। दस दिन पूर्व मैन बाजार स्थित बालाजी स्वीट्स शॉप में हुए धमाके के दौरान घायल हुए उत्तराखंड पुलिस के जवान ने दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक एसपी क्राइम का गर्नर था। हादसे में मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है, जबकि कई लोगों का अब भी उपचार चल रहा है।
गत सात नवंबर की दोपहर को मेन बाजार स्थित श्री बालाजी स्वीट्स शॉप में सिलेंडर में रिफिलिंग के समय बड़ा धमाका हुआ था। हादसे में करीब 28 लोग घायल हो गए थे। जबकि एक घायल की उसी दिन अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। अत्याधिक गंभीर घायल लोगों को देहरादून स्थित हायर सेंटर भेजा गया था जहां से तीन लोगों को दिल्ली रेफर किया गया था। विस्फोट वाले दिन कोतवाली क्षेत्र के गांव थीथकी कवायदपुर निवासी पंकज कश्यप भी घायल हुआ था। पंकज कश्यप उत्तराखंड पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था तथा वर्तमान में वह देहरादून में तैनात एसपी क्राइम का गर्नर तैनात था। वह अपनी गर्भवती पत्नी को देखने के लिए वह एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर आया था।
घटना के दिन वह अपने अन्य परिजनों के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचा था जहां पर अचानक वह हादसे की चपेट में आ गया। घायल को पहले देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जहां शनिवार की शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर दर्ज मुकदमे से संबंधित दस्तावेज मांगे। मंगलौर कोतवाली का प्रभार संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस को प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रतिलिपि उपलब्ध करा दी गई है। उसी के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शव को पंकज के गांव ले जाया जाएगा जहां पर धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मिठाई की दुकान में हुए विस्फोट में कुछ घायलों हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है।

हलवाई की दुकान पर सिलेंडर फटने से 11 लोग घायल


Exit mobile version