06/07/2021
साइबर ठगों ने युवक के खाते से उड़ाए 25 हजार

हरिद्वार। साइबर ठगों ने ज्वालापुर निवासी एक युवक के खाते से 25 हजार रुपये उड़ा दिए। शिकायत आने के बाद पुलिस ने साइबर सेल को मामले की जांच ट्रांसफर कर दी है। पुलिस के मुताबिक शारिफ कुरैशी पुत्र समीम कुरैशी, निवासी कस्साबान ज्वालापुर ने शिकायत कर बताया कि बीती 3 जुलाई को उनके पास एक फोन आया और उन्होंने 5 रुपये ट्रांसफर किए। कुछ देर बाद ही उनके खाते से 25 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया। युवक ने पुलिस में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उधर कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल को भेजी जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।