Site icon RNS INDIA NEWS

साइबर ठगी के दो मामलों मे 72 हजार की ठगी

रुद्रपुर। दो अलग-अलग मामलों में साइबर ठगों ने लोगों से 72 हजार रुपये की ठगी कर ली। रुद्रपुर में लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन में हडक़ंप है। वहीं पुलिस ने पीडि़तों की तहरीर पर मुदकमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी। खेड़ा निवासी राजेंद्र पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को परिचित बताया। इस दौरान फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने पीडि़त के खाते में रुपये डालने की बात कही और पीडि़त से खाते की जानकारी बताने को कहा। खाते की जानकारी बताते ही पीडि़त के खाते से 64 हजार रुपये निकल गए। वहीं दूसरे मामले में इंद्रा चौक निवासी लक्ष्मी सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पास फ्लिपकार्ट कंपनी से फोन आया इस दौरान फोन पर बात कर व्यक्ति ने पीडि़त से ओटीपी बताने को कहा। ओटीपी बताते ही उसके खाते से 7945 रुपये निकल गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।


शेयर करें
Exit mobile version