
विकासनगर(आरएनएस)। पिता के पैसे वापस करने की बात कहकर साइबर ठगों ने एक युवती से 95 हजार रुपये ठग लिए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि दिशा पुत्री राजेश गोयल निवासी मेन मार्केट सहसपुर ने तहरीर दी है। बताया कि तीस जुलाई को उसे शाम को फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसने उनके पिता के 12 हजार रुपये देने थे। जो उसने ऑनलाइन भेज दिए हैं। पैसे ट्रांसफर करने का फोन पर मैसेज भी आया। फिर उसने बताया कि गलती से उसने ज्यादा पैसे डाल दिए हैं। इसके बाद पीड़िता ने फोन करने वाले को बीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता ने बताया कि इस प्रकार आरोपी ने उसे उलझाकर आठ बार में कुल 95 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में बैंक बैलेंस चेक किया, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।