26/11/2022
साइबर ठग के झांसे में आकर दो लाख गंवाए
हल्द्वानी। कठघरिया के फतेहपुर निवासी भुवन चंद्र तिवारी ने मुखानी थाने में तहरीर दी है। कहना है कि 18 अक्तूबर दोपहर को उनके नंबर पर अंजान महिला ने फोन किया। बातों-बातों में महिला ने उसे अपने झांसे में ले लिया। महिला की बातों में आकर उन्होंने बैंक संबंधी जानकारी शेयर कर दी। इसके कुछ समय बाद उनके मोबाइल में क्रेडिट कार्ड से 1.98 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। रुपये निकाले जाने की सूचना उन्होंने तत्काल बैंक को दी और खाता बंद कराया। बैंक अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने की सलाह दी। उन्होंने पुलिस से अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ठगी गई रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।