
रुद्रपुर(आरएनएस)। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर नौ लाख 58 हजार तीन सौ अस्सी रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुनीश कुमार पुत्र देवराज निवासी गीतांजलि विहार किशनपुर वार्ड-3 ने पुलिस को बताया वह टाटा मोटर्स कंपनी सिडकुल पंतनगर में टीम मेंबर के पद पर कार्यरत है। बीते 11 अक्तूबर को उसके मोबाइल पर बने टेलीग्राम अकाउंट पर यूजर नेम निशा शर्मा से मैसेज आया और बगैर इन्वेस्टमेंट के पार्ट टाइम काम करने पर प्रतिदिन 900 रुपये से 1250 रुपये कमाने के बारे में बताया। मुनीश ने सहमति देते हुए निशा शर्मा के बताई गई एक कंपनी पर अपनी आईडी बना ली। 14 अक्तूबर को पहले दिन काम करने के उसे 889 रुपये मिले। जिससे उसका भरोसा बढ़ गया। मुनीश ने विश्वास में आकर पैसे इन्वेस्टमेंट करने शुरू कर दिए। मुनीश ने निशा के कहने पर बैंक से 1.47 हजार का लोन लेकर एक लाख 25 हजार छह सौ तीन रुपये विभिन्न खातों में जमा कर दिए। इस प्रकार आरोपियों ने मुनीश से कुल नौ लाख 58 हजार तीन सौ अस्सी रुपये हड़प लिए। तब मुनीश को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ।



