
अल्मोड़ा। वरिष्ठ नागरिकों को साइबर ठगी से बचाने की दिशा में एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा की ओर से शुरू की गई ‘साइबर सिक्योरिटी ड्राइव’ के तहत जिले भर में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सल्ट थाना पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में वरिष्ठ जनों को साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय बुजुर्गों को डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, फिशिंग लिंक जैसे बढ़ते साइबर अपराधों की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्हें बताया गया कि कैसे ठग खुद को अधिकारी बताकर डर का माहौल बनाते हैं और वीडियो कॉल या झूठी पहचान के ज़रिए बैंक खाते खाली कर देते हैं। पुलिस ने जागरूकता के दौरान बताया कि किसी भी अजनबी लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और अगर कोई संदिग्ध कॉल या ठगी से जुड़ा मामला सामने आए तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।





