साइबर पुलिस ने लौटाए फल विक्रेता के 20 हजार रुपये

हल्द्वानी। साइबर अपराधी लोगों से ठगी के लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं। साइबर अपराधियों ने ठेले वाले को बेवकूफ बनाकर 20 हजार रुपये खाते से निकाल लिए। मामले की सूचना समय से मिलने पर एसओजी ने संबंधित गेटवे भुगतान रोक दिया। इस तरह ठेले वाले के खाते से निकाले गए रुपये शत प्रतिशत वापस हो गए। इंटरनेट की पहुंच बढऩे के साथ ही लोगों से साइबर ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं। इंटरनेट के बारे में जानकारी नहीं होने से लोग गोपनीय पिन व अन्य जानकारियां ठगों को बता देते हैं। जिससे खाते से रकम गायब हो जाती है। बनभूलपुरा निवासी मो. उस्मान फलों का ठेला लगाते हैं। उनके पास एक व्यक्ति ने फोन करके फलों का सौदा करने का झांसा दिया। अपनी बातों में उलझाकर फल विक्रेता के खाते से 20 हजार रुपये उड़ा दिए। पीडि़त फल विक्रेता ने साइबर सेल के मोबाइल हेल्प लाइन नंबर 8171200003 पर फोन करके मामले की जानकारी दी। साइबर सेल व एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार ने कार्रवाई करते हुए गेटवे ट्रांजेक्शन रोक दिया। जिससे खाते से निकले पैसे फिर से वापस हो गए। इससे पहले मंगलवार को साइबर सेल ने कोटाबाग निवासी किरण कुमार के खाते से पांच हजार की ठगी की धनराशि भी वापस लौटाई थी।