साइबर सेल ने ठगी की रकम वापस दिलाई
नैनीताल। तल्लीताल निवासी प्रदीप साह की ओर से 26 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह शिकायत सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भी दर्ज की गई। जिसमें कहा गया था कि 2 व 3 दिसंबर 2020 को नौकरी के लिए एक फर्जी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगों ने उनसे 61 हजार 149 रुपए ठगे हैं। उक्त धनराशि ऑनलाइन माध्यम से जमा कराई गई। सूचना के बाद साइबर सेल के नोडल अधिकारी शांतनु परासर की ओर से मामले में कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी गई। इस बीच पुलिस ने शिकायतकर्ता के खातों की ट्रांजेक्शन डिटेल लेकर संबंधित नोडल से संपर्क कर ठगी हुई धनराशि पीडित के खाते में वापस दिलाई। टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार, उप निरीक्षक मो. युनुस आदि शामिल थे। उन्होंन बताया कि यदि कोई व्यक्ति ठगी का शिकार होता है, तो वह साइबर सेल के संपर्क नंबर 8171200003 या टोल फ्री नंबर 155260 पर सूचना दें।