करंट से मरे युवक का शव परिजनों ने रोका, हंगामा
रुड़की। राज मिस्त्री संग मजदूरी कर रहे बाड़ीटीप के युवक की करंट से झुलसने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने भेजा। परिजन रास्ते में शव ले जा रहे वाहन को रोककर हंगामा करने लगे। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। रायसी के पास एक मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है। डुमनपुरी के ठेकेदार ने राज मिस्त्री के साथ बाड़ीटीप गांव निवासी बबलू (32) पुत्र सोरण सिंह को भी मजदूरी पर लगाया था। मजदूरी के दौरान भवन के पास से गुजर रहे बिजली के तारों से बब्लू को करंट लग गया। ठेकेदार उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची रायसी पुलिस ने शव को कार से पोस्टमार्टम के लिए रुड़की भिजवा दिया। इसी बीच मृतक के परिजन और रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए। तब तक कार शव लेकर रुड़की के लिए रवाना हो गई थी। पता चलने पर परिजन और रिश्तेदार कार के पीछे लग गए और कुंआखेड़ा के पास उसे रोककर हंगामा करने लगे।