करंट से झुलसे अल्मोड़ा के युवक की मौत

हल्द्वानी। लमगड़ा (अल्मोड़ा) में करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे युवक की रविवार देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पतोड़ी लमगड़ा निवासी 33 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद पुत्र लीलाधर मजदूरी करता था। रविवार को गांव के एक मंदिर में आयोजित पूजा-अर्चना कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह लौट रहा था। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह एक बिजली के खंभे के नीचे रुक गया। इसी बीच उसका हाथ खंभे से छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।

परिजनों ने गंभीर हालत में उसे तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन करीब 80 प्रतिशत तक झुलसे राजेंद्र को बचाया नहीं जा सका।

कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

शेयर करें..