करंट लगने से बुजुर्ग की मौत

रुद्रपुर। फुलसुंगा क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्मार्टम को भेज दिया है। जानकारी के अनुसार फुलसुंगा निवासी 65 वर्षीय छदमी उर्फ पूरन मेहता मजदूरी करते थे। शनिवार को वह गांव में किसी के यहां मजदूरी का काम कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद वह पानी की मोटर बंद करने गए। मोटर बंद करने के दौरान उन्हें करंट लग गया। साथी मजदूरों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

error: Share this page as it is...!!!!