सीएससी सेंटर संचालक और कंपनी ने 1.18 लाख हड़पे, केस

हरिद्वार। पथरी निवासी एक महिला के साथ 1.18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी और सीएससी सेंटर संचालक ने मिलकर 1.18 लाख रुपये की रकम हड़प ली है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, इक्कड़ कलां थाना पथरी निवासी महिला प्रीति पत्नी राहुल ने शिकायत कर बताया कि उन्होंने ज्वालापुर स्थित सीएससी सेंटर तमन्नानाज कम्युनिकेशन चलाने वाले नैय्यर आलम के जरिये विराइज कंपनी से 1.20 लाख रुपये का निजी लोन लिया था। 20 जनवरी को उन्होंने 1.18 लाख रुपये जमा कर दिए थे। जिसकी रसीद भी उनके पास है। आरोप है कि आरोपी ने कंपनी में रुपये जमा नहीं कराए। अब कंपनी की ओर से लगातार मैसेज आ रहे है। आरोप लगाया कि कंपनी ने नैय्यर आलम के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए रकम हड़प ली है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version