मुख्य सचिव ने किया बेस अस्पताल का निरीक्षण

पिथौरागढ़। प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने आज यहां पहुंच कर बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा की जल्द ही अस्पताल शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया गुरुवार को प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव भी इस अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। मुख्य सचिव ने कहा 2 दिन पहले देहरादून में इस अस्पताल के संचालन को लेकर बैठक की थी। उन्होंने कहा शीघ्र अस्पताल सीमांत के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देगा। इसके अलावा उन्होंने कहा पिथौरागढ़ एयरपोर्ट से जल्द ही विमान सेवा शुरू होगी ।एक विमान कंपनी को उड़ान के लिए अनुबंधित किया गया है। कंपनी विमान सेवा के लिए नया विमान खरीद रही है। 2 माह से कम समय में सेवा शुरू हो जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा एयरपोर्ट के विस्तार का काम किया जाएगा ।इस दौरान उनके साथ डीएम रीना जोशी अन्य अधिकारी मौजूद रहे।