क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल में अनुभव साझा करेंगे फिल्मकार

देहरादून(आरएनएस)।  देहरादून में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल में फिल्मकार और लेखक अपने अनुभव साझा करेंगे। फेस्टिवल में ‘द साबरमती रिपोर्ट के लेखक अविनाश सिंह तोमर, प्रकाश झा, अनुभव सिन्हा, अभिनेत्री कविता कौशिक विशेष मुख्य आकर्षण। इसके अलावा युवा फिल्मकार और लेखक भी इसमें शामिल होंगे। क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया का दूसरा संस्करण 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित होगा। यह फेस्टिवल कहानीकारों, सिनेमा प्रेमियों और न्याय समर्थकों के लिए एक खास मंच साबित होगा। फेस्टिवल में प्रसिद्ध फिल्मकार गंगाजल और आश्रम जैसी फिल्मों के रचनाकार प्रकाश झा और आर्टिकल 15, मुल्क जैसी फिल्मों के निर्माता अनुभव सिन्हा विशेष आकर्षण रहेंगे। इसके अलावा द साबरमती रिपोर्ट से प्रसिद्ध हुए अविनाश सिंह तोमर इसमें शामिल होंगे। अन्य सत्रों में 300 से अधिक हिंदी क्राइम उपन्यासों के लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक, प्रसिद्ध क्राइम लेखक एस हुसैन जैदी, पूर्व डीजीपी और लेखिका मीरन बोरवंकर, वीरप्पन के खिलाफ ऐतिहासिक अभियान के सूत्रधार विजय कुमार, एंकर निधि कुलपति, गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक जीशान कादरी, कोहरा और ट्रायल बाय फायर के निर्देशक रणदीप झा, टेलीविजन अभिनेता, करण ओबेरॉय, अर्ध सत्य, सारांश, सरफरोश जैसी फिल्मों के अभिनेता आकाश खुराना शामिल होंगे। फेस्टिवल चेयरपर्सन उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार हैं।