
अल्मोड़ा। जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को चौखुटिया में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, शिक्षण संस्थानों तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौखुटिया अशोक कुमार ने ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत मां अग्नेरी क्रिकेट क्लब चौखुटिया द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए युवाओं को नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को साइबर अपराध से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और नए आपराधिक कानूनों—भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम—की भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही आपातकालीन सहायता के लिए डायल 112 और साइबर अपराध से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया।

