क्रेडिट कार्ड लॉक होने का डर दिखाकर 1.08 लाख की ठगी

काशीपुर(आरएनएस)। क्रेडिट कार्ड लॉक होने से बचाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन 1.08 लाख रुपये की नकदी निकाल ली। तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में गांव सरवरखेड़ा निवासी माऊज अली ने कहा है कि उसने आईसीआईसीआई बैंक से एक क्रेडिट कार्ड लिया था, लेकिन उसने एक बार भी उपयोग नहीं किया। 07 जनवरी 2024 को उसके मोबाइल पर एक फोन कॉल आई। कॉलर ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए कहा कि आपका क्रेडिड कार्ड 12 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगा। अगर इस कार्ड को बंद करने से बचाना है तो कुछ जानकारी देनी होगी। उसने व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक के माध्यम से एक एप्लीकेशन इंस्टाल कराई। यह प्रोसेज करीब आधे घंटे चला। इसके बाद उसके मोबाइल ने अचानक काम करना बंद कर दिया। शक होने पर उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल किया, लेकिन उसकी कॉल कनेक्ट नहीं हो पाई। 17 जनवरी 2024 को उसकी मेल पर आईसीआईसीआई बैंक से क्रेडिट कार्ड की ट्रांजेक्शन डिटेल आई। चेक करने पर उसे 13 जनवरी 2024 को 1.08 लाख रुपये निकालने की जानकारी हुई। पुलिस ने तहरीर पर साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version