क्रेच सेंटर महिलाओं को करेगा सशक्त :  किशोर

नई टिहरी(आरएनएस)। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के मिशन शक्ति के तहत नई टिहरी मुख्यालय पर स्थापित क्रेच सेंटर का बतौर मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक किशोर ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को लेकर खासी संवेदनशली है। क्रेच सेंटर शुरू होने से कामकाजी महिलाओं को इसका लाभ तेजी से मिलेगा। सोमवार को नई टिहरी के एफ ब्लॉक में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में क्रेच सेंटर का का शुभारंभ विधायक ने किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के साथ ही कामकाजी महिलाओं के क्रेच सेंटर बनाना महिलाओं के प्रति भाजपा की संवेदनशीलता है। इस क्रेच सेंटर 6 माह से 6 वर्ष तक बच्चों की देखभाल की जायेगी। क्रेच पालना केंद्र में ऐसे बच्चे पंजीकृत किये जायेंगे। जिनके अभिभावक कामकाजी हैं या फिर जिनके घरों में बच्चों की देखभाल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। क्रेच सेंटर में एक एक कार्यकर्ती और सहायका नियुक्त होगी। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव, पूनम डोभाल, पूनम नकोटी, ममला, पुष्पा, कृष्णा नौटियाल, राजेंद्र नकोटी आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!