सीपीयू ने व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
हरिद्वार। हिल बाइपास मार्ग पर सोमवार को चालान काटने को लेकर हुए हंगामे के मामले में सीपीयू ने व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें व्यापारियों पर सीपीयू टीम के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए धमकी देकर स्कूटी छुड़ा ले जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दो नामजद समेत आठ अन्य व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को बिल्वकेश्वर कॉलोनी के पास चेकिग कर रहे सीपीयू के उपनिरीक्षक पवन नौटियाल और कांस्टेबल देवी प्रसाद ने बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर एक युवक को रोका था। कागज मांगने पर युवक का कहना था कि वह घर से लाकर दिखा देगा। कुछ देर बाद युवक कुछ व्यापारियों के साथ वापस लौटा। व्यापारियों का कहना था कि सीपीयू ने कागज लाने से पहले ही आठ हजार रुपये का चालान काट दिया। शहरी क्षेत्र में चालान काटने का विरोध करते हुए व्यापारियों ने सीपीयू टीम को घेर लिया था। इसको लेकर व्यापारियों और सीपीयू टीम के बीच जमकर नोंक झोंक हुई थी। दोनों ही पक्षों ने वीडियो बनाई थी। इस मामले में सीपीयू उपनिरीक्षक पवन नौटियाल ने मंगलवार को शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कागज लेने के लिए घर गए स्कूटी सवार करन निवासी जोगिया मंडी के साथ शरद कुमार अग्रवाल निवासी विकास कॉलोनी हरिद्वार व आठ-दस अन्य व्यापारियों ने आकर सीपीयू टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की और हंगामा करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपित सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए स्कूटी छुड़ा ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।