सीपीए की बैठक में शामिल होंगी स्पीकर खंडूड़ी

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी जिब्राल्टर में आयोजित हो रहे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की कार्यकारी समिति की बैठक में शामिल होंगी। 18 से 20 अप्रैल तक ब्रिटिश प्रवासी प्रदेश जिब्राल्टर में आयोजित होने वाली इस बैठक में देश की प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग करेंगी। बैठक में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले रविवार सुबह वह नई दिल्ली संसद भवन में आयोजित हुई इंडिया रीजन के सभी सदस्यों की बैठक में शामिल हुईं। इस दौरान भारत के प्रभावशाली प्रतिनिधित्व एवं को लेकर रणनीति बनाई गई।

error: Share this page as it is...!!!!