कोविड 19 नियमों का उल्लंघन करने वाले 647 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र, नैनीताल अजय रौतेला महोदय द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने ने रोकने हेतु जनपदों में जागरूकता अभियान के साथ-साथ नियमों को न मानने वालों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर, पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक जागरूकता के साथ-साथ जरूरतमन्दों को मास्क वितरित किये जाय तथा सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 नियमों को न मानने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जाय।
जिसके अनुपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जागरूकता के साथ-साथ उल्लंघन करने वालों के विरूद्व दिनाॅक- 20.04.2021 से 21.04.2021 तक निम्नवत् कार्यवाही की गयी


■ बिना मास्क के बाजार में घूमने पर- 343 व्यक्तियों के विरूद्व।

■ सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न करने पर- 304 व्यक्तियों के विरूद्व।

कुल- 647 के विरूद्व कार्यवाही कर 99,000 रूपये संयोजन जमा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version