कोरोना वैक्सीन, ऑक्सीजन के नाम पर ठग भेज रहे हैं फर्जी लिंक, सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल
देहरादून। स्पेशल टॉस्क फोर्स उत्तराखंड ने कोरोनाकाल में ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक दवाओं के बहाने साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को लेकर एडवाइजरी जारी की है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि जीवन रक्षक औषधि, वैक्सीन व ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सीय संसाधनों की उपलब्धता दर्शाने वाले मैसेज के नाम पर ठगी हो सकती है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के चलते जीवन रक्षक औषधि, वैक्सीन व ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गयी है। ऐसे में साइबर ठगी भी सक्रिय हो गए हैं। साइबर अपराधी ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सअप आदि पर आधुनिक तकनीकों को अपनाते हुये जीवन रक्षक औषधी, वैक्सीन व ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सीय संसाधनों की उपलब्धता दर्शाकर लिंक भेज रहे हैं।ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। कहा कि हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी एप डाउनलोड न करें और किसी को ओटीपी नंबर न बताएं।